क्रिकेट लोगो का सबसे ज्यादा पसंदीदा खेल है पर क्या कभी अपने सोचा है कि वो क्या चीज है इन 11 खिलाड़ियों को आपस में जोड़ कर रखती है और मैच जीतने में मदद करती है ?
जवाब हैं "instructions"
नमस्कार दोस्तों
आपका एक स्वागत है हमारे इस पोस्ट में।
" How to give instructions"
1. Instructions क्या होता है ?
Instructions जिसे हम Guidelines या Command words भी कहते है शब्दों का ऐसा समूह होता होता है जिसे हम एक-एक करके सामने वाले को बताते है |
Examples :-
अपना हथियार नीचे रखो
अपने हाथ ऊपर करो
घुटनों और बैठ जाओ
2. हमे instructions क्यों सीखने चाहिए ?
यदि आप किसी काम को कैसे करना है ये समझना या किसी को समझना चाहते है तो हमे instructions सीखना पड़ेगा।
3. Instructions देने के लिए हमें कौन-कौन सी चीजों की जरूरत है ?
Instructions देने के लिए हमें तीन चीजों की जरूरत होती है
Action words / Sentence starter/ Practice
Action words - किसी काम ये क्रिया को दर्शाता है, गाना, बोलना, लिखना, सोचना, हंसना, भागना, सुनना आदि।
Sentence Starter - जब भी हम किसी को instructions देते तो प्रत्येक वाक्य के आगे कुछ शब्दों को लगा कर बोलते है
जैसे:- First, Second, Third, Forth, Then , After that, Next , Step 1 , Step 2 , Step 3 , Step 4 etc.
4. Instructions कितने तरह के होते है?
1.Vishual instructions(दृश्य रूप में)
Vishual instructions हमेशा किसी picture के रूप में होते है जो के picture के रूप में होने के बाद भी आप को को ये बताता है क्या उस स्थान पर क्या कर सकते हो और क्या नहीं।
Examples:-
2. Written Instructions(लिखित में)
ये वो instructions होते है जो आपको किसी वस्तु या स्थान पर लिखित रूप में देखने को मिलते है जिन्हें लोग पड़ते है और इनका पालन करते है।
Example :-
Examples:-
चाय कैसे बनाएं?
How to make tea ?
Answer - Instructions नीचे दिए गए है
सबसे पहले , गैस चालू करे
First , Switch on the gas
फिर ,उस के पर के बर्तन रखे
Second, Put the pan or gas
फिर, उस बर्तन में थोड़ा पानी डाले
Third, Add some water in the pan
फिर, उसके अंदर थोड़ी सी चायपत्ती डाले
Next , Add a little tea leaf in it
फिर, चाय में चीनी डाले
Then , Add Sugur in your Tea
उसके बाद, पानी को अच्छे से मिलाए
After that , Boil you water properly
फिर,उसमें पॉच मिनट थोड़ा सा दूध मिलाए
Then , Add some milk after five mint
फिर, कुछ मिनट के लिए उसे अच्छे से मिलाए
Next , Boil it again for some mints
आख़िरकार, आपकी चाय अब तैयार है
Finally, Your tea is ready
3. Verbal Instructions (बातचीत के रूप में)
Verbal Instructions ज्यादातर आपको सुनने ओर बोलने के लिए इस्तेमाल होते है एक प्रकार से आप को double Command Words भी बोल सकते हो।
Example:- For Bank instructions
Step 1 - Go to a bank
Step 2 - Take a form
Step 3 - Fill the form
Step 4 - Submit the form
Step 5 - Submit an amount
Step 6 - Collect the receipt
Step 7 - Enjoy your reacharge
0 Comments